गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें
पिपरा में गर्मी के दिनों में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली आपूर्ति में कई घंटे की कटौती हो रही है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं ने विभाग...
गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें पिपरा, एक संवाददाता। बेलोखरा फीडर से जुड़े कटैया, थुमहा,बसहा और दीनापट्टी पंचायत में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। इसके कारण बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ने लगा है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे में 9 से 10 घंटे ही बिजली रहती है। कभी-कभी दिन भर तो कभी रात भर बिजली गायब रहती है। इस उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली कटौती होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विभाग बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधार करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले 24 घंटे में 23 घंटे तक बिजली रहती थी, लेकिन अब किसी को इसकी शायद नजर लग गई है।
उपभोक्ताओं ने कहा कि घरों में लगे लाइट, कूलर और पंखा मुंह चिढ़ाते नजर आती है। ग्रामीण लालमोहन मंडल ने कहा कि बिजली विभाग के जेई मोबाइल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। बिजली आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है। ग्रामीण पप्पू प्रभाकर ने कहा कि सरकारी दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं। बिजली की कटौती से गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। ग्रामीण संतोषानंद यादव ने कहा कि काफी कम बिजली आपूर्ति हो रही है। उन्होंने डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर सुधार का आग्रह किया। ग्रामीण रविन्द्र राम ने कहा कि विभाग चोरी से बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूलती है यह अच्छी व्यवस्था है, लेकिन उपभोक्ताओं से पूरे पैसे वसूल कर नगण्य सेवा प्रदान करना कैसा न्याय है। विभाग को जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।