प्रतापगंज: 245 लीटर चुलाई शराब हुई बरामद
प्रतापगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर पंचायत में छापेमारी की, जिसमें 245 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उमेश सरदार और रंजीत सरदार के घरों से शराब जब्त...
प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना पर श्रीपुर पंचायत में छापेमारी कर 245 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की श्रीपुर पंचायत के वार्ड 7 में उमेश सरदार और वार्ड 12 में रंजीत सरदार अपने घर में शराब रखकर चोरी-छिपे बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस पहले श्रीपुर पंचायत के वार्ड 7 में उमेश सरदार के घर पहुंची। पुलिस वाहन देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने बताया कि भागने वाला व्यक्ति उमेश सरदार था। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो 45 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस वार्ड 12 में रंजीत सरदार के घर पहुंची। यहां भी पुलिस देख एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। भागने वाले के बारे में पूछने पर लोगों ने रंजीत सरदार बताया। पुलिस ने जब रंजीत के घर की तलाशी ली तो दो सौ लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार दोनों तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।