वीरपुर में 135 बोतल नेपाली शराब बरामद
वीरपुर में पुलिस ने शुक्रवार रात बसंतपुर पंचायत से 135 बोतल नेपाली शराब बरामद की। तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवारों को रोका, लेकिन वे भाग गए। पुलिस ने बोरे की तलाशी ली और...

वीरपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार की रात बसंतपुर पंचायत में 135 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। एएसआई रंधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस गश्त करते हुए बसंतपुर पहुंची। इस दौरान दो बाइक सवार को आते देखा गया। पुलिस ने दोनों को रूकने का इशारा किया तो दोनों बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बाइक पर लदे बोरा को फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने बोरा की तलाशी ली तो 135 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। फरार तस्करों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।