Police File Case Against Two Animal Smugglers in Balua Bazaar सुपौल : पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPolice File Case Against Two Animal Smugglers in Balua Bazaar

सुपौल : पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल

बलुआ बाजार में पुलिस ने दो पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 10 अगस्त को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच 27 पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा था, जिसमें 15 पशु लदे हुए थे। तस्करों को हिरासत में लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 12 Aug 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने दो तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब हो कि 10 अगस्त को भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 से तस्करी के लिए ले जा रहे पिकअप वाहन को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। मौके से पुलिस ने पशु लदे वाहन सहित दो तस्कर को अपने हिरासत में लिया था। पिकअप वाहन से 15 पशु को भी जब्त किया था। गिरफ्तार तस्कर अररिया जिला के सिमराहा थाना क्षेत्र के पूर्वाही झीरवा वार्ड एक निवासी मोहम्मद मुजेबुल व मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मुराही वार्ड 12 निवासी मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है उधर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडे ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनो तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 100/25 दर्ज किया गया है।

कहा कि दोनों तस्कर को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।