120 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
डगमारा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को 120 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार किए। रात्रि गश्ती के दौरान राजपुर चौक पर नेपाल से शराब लाते समय उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए कारोबारी ओम...

कुनौली, निज प्रतिनिधि । डगमारा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को 120 बोतल यानी कुल 36 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान राजपुर चौक पर नेपाल से शराब लेकर आ रहे तीनों कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर सिकरहट्टा नयाटोला वार्ड 18 के ओम प्रकाश साह, लालमनपट्टी वार्ड 19 के पांडव कुमार पंडित व जीतू कुमार हैं। इन तीनों शराब के कारोबारी के साथ-साथ एक अलग केस के आरोपी आनन्दपुर वार्ड 9 निवासी जय कुमार मंडल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




