ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलमरीजों को मिलेगी सस्ती दर पर दवा

मरीजों को मिलेगी सस्ती दर पर दवा

मरीजों को मिलेगी सस्ती दर पर दवा

मरीजों को मिलेगी सस्ती दर पर दवा
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 14 Dec 2017 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

गरीब मरीजों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को जिले के पहले जेनरिक दवा का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन सीएस डॉ. घनश्याम झा, डीएस डॉ. एनके चौधरी और विधिज्ञ संघ के सचिव सुधीर कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। बताया जा रहा है कि इस दुकान में 500 तरह की दवा और 150 सर्जिकल आइटम के साथ-साथ माता और शिशु के लिए कॉस्मेटिक सामान भी उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन समारोह में सीएस डॉ. झा ने कहा कि इस दुकान में शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, एंटीबॉयोटिक्स सहित 600 से अधिक दवा उपलब्ध रहेंगी। इससे मरीजों को सस्ती कीमत पर सभी प्रकार की दवाएं मिलेंगी। जेनरिक दवा खुलने से आलोगों को काफी सहूलियत होगी। दवा दुकान के संचालक विजय कुमार झा ने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। दुकान में एक फार्मासिस्ट भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत यहां सारी दवाएं कम से कम कीमत पर सारी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां कैंसर, किडनी, ह्रदय की बीमारी के मरीजों को कम से कम कीमत पर दवा मिलेगी। इस मौके पर एसीअएमओ डॉ. बिल्टू पासवान, डॉ. मिहिर कुमार वर्मा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे। जेनरिक दवा दुकान का बुधवार को जायजा लेते सीएस डॉ. घनश्याम झा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें