ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलएक अप्रैल से लर्निंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा

एक अप्रैल से लर्निंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा

एक अप्रैल से अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा देनी...

एक अप्रैल से लर्निंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 04 Mar 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अप्रैल से अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। पूर्व में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक के लिए लिखित परीक्षा ली जाती थी। लेकिन एक अप्रैल से नियम में बदलाव कर परीक्षा की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए आवेदक को स्लॉट बुक करवाना होगा। स्लॉट में आवेदक अपने पसंद से दिन और समय का चुनाव कर सकते हैं। स्लॉट चुनाव करने के बाद आवेदक को संबंधित एमवीआई ऑफिस पहुंचकर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। एमवीआई ऑफिस में परीक्षा के लिए लगे सिस्टम में आवेदक ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करेंगे। एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि लर्निंग परीक्षा के लिए आवेदक को तीन मौका दिया जाएगा। एक बार परीक्षा में फेल होने पर एक दिन बाद वह दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। इसी तरह तीन बार फेल करने पर उन्हें दोबारा चलान भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर ऑफिस में सारी व्यवस्था कर ली गई है। एक अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें