ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलएक ट्रॉली प्लास्टिक जब्त, साढ़े 10 हजार वसूला जुर्माना

एक ट्रॉली प्लास्टिक जब्त, साढ़े 10 हजार वसूला जुर्माना

शहर में नगर परिषद ने सोमवार को एकल उपयोग प्लास्टिक विक्रेताओं के दुकान में छापेमारी की। शाम करीब पांच बजे से स्टेशन चौक से शुरू हुआ अभियान पोस्ट...

एक ट्रॉली प्लास्टिक जब्त, साढ़े 10 हजार वसूला जुर्माना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 12 Jul 2022 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर में नगर परिषद ने सोमवार को एकल उपयोग प्लास्टिक विक्रेताओं के दुकान में छापेमारी की। शाम करीब पांच बजे से स्टेशन चौक से शुरू हुआ अभियान पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पटेल चौक तक चला। इस दौरान लोगों से हल्की बहस भी हुई लेकिन टीम ने पकड़े जाने पर प्लास्टिक को जब्त किया और दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला।

सदर एसडीएम मनीष कुमार और ईओ कृष्णस्वरूप के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा गठित धावा दल ने बाजार के बड़े दुकानों की जांच की गई। इस दौरान प्लास्टिक से जुड़े पांच बड़े दुकानदारों से 10 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया और एक ट्राली एकल प्लास्टिक उत्पाद भी जब्त हुआ। एसडीएम ने आमलोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील की। ईओ ने बताया कि प्रतिबंध पर आम लोगों पर 500 से दो हजार और औद्योगिक स्तर पर इसका उत्पादन, आयात, भंडारण और बिक्री करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण 1986 की धारा 15 के तहत दंड का प्रावधान है। बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार इसकी जांच की जाएगी, जो भी नियम का उल्लंघन करेंगे उनपर जुर्माना और दंड लागू होगा। पहले दिन चलाए गए इस अभियान से दुकानदारों में हडकंप मच गई। कई दुकानदारों ने तो डर से अपने शटर तक गिरा लिए थे। टीम के जाने के बाद फिर से शटर खोल लिया।

इनपर लागू है प्रतिबंध: इसमें प्लास्टिक स्टिक वाले इयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट में काम आने वाले थर्मोकोल, प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास, कांटा चम्मच, मिठाई के डब्बों पर लगाई जाने वाली प्लास्टिक सहित अन्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें