ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल नहीं खुला ई-श्रम कार्ड काउंटर

नहीं खुला ई-श्रम कार्ड काउंटर

जिला संयुक्त श्रम भवन में रविवार को बड़े धूमधाम के साथ श्रम संसाधन मंत्री ने ई-श्रम कार्ड का वितरण और निबंधन की शुरुआत की लेकिन दूसरे दिन से ही...


नहीं खुला ई-श्रम कार्ड काउंटर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 13 Dec 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिला संयुक्त श्रम भवन में रविवार को बड़े धूमधाम के साथ श्रम संसाधन मंत्री ने ई-श्रम कार्ड का वितरण और निबंधन की शुरुआत की लेकिन दूसरे दिन से ही ई-श्रम कार्ड बनवाने विभाग पहुंच रहे मजदूरों को निराशा हाथ लग रही है। सोमवार को जिला संयुक्त श्रम भवन में ई-श्रम कार्ड निबंधन करने वाले कर्मचारी की नहीं आने की वजह से दोपहर 1 बजे तक कामगार इंतजार करते रहे। कामगार सुंदरपुर निवासी शोभावती देवी, शहर के वार्ड 23 निवासी बुधनी देवी और शांति देवी ने बताया कि रविवार को संयुक्त श्रम भवन में हुए कार्यक्रम में मंत्री द्वारा कहा गया था कि कोई भी कामगार विभाग या सीएसपी के माध्यम से श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सोमवार की सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचने के बाद बताया जा रहा है कि ई-श्रम कार्ड काउंटर के कर्मचारी नहीं आए हैं इसकी वजह से फिलहाल काम नहीं होगा। हालांकि दोपहर बाद श्रम अधीक्षक के कहे जाने पर विभाग में ई-श्रम कार्ड काउंटर खोला गया था। श्रम अधीक्षक उज्जवल पटेल ने बताया कि ई-श्रम कार्ड काउंटर सिर्फ शुभारंभ के दिन के लिए लगाया गया था। इसके बाद ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कामगार सीएसपी जा सकते हैं। वैसे सोमवार को काउंटर खोला गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े