ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलटोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैन नहीं, परेशानी

टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैन नहीं, परेशानी

एनएच 57 के मझारी टोल प्लाजा पर भी डिजिटल टोल टैक्स भुगतान की सुविधा यानि फास्टैग लागू तो है लेकिन पिछले एक सप्ताह से टोल पर फास्टैग के स्केन न होने से वाहन मालिक परेशान...

टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैन नहीं, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 02 Jan 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच 57 के मझारी टोल प्लाजा पर भी डिजिटल टोल टैक्स भुगतान की सुविधा यानि फास्टैग लागू तो है लेकिन पिछले एक सप्ताह से टोल पर फास्टैग के स्केन न होने से वाहन मालिक परेशान हैं। वाहन मालिकों की मानें तो फास्टैग लगाने के बाद भी वाहनों के चिप स्केन नहीं होने की शिकायत लगातार मिल रही है जिससे वाहन को रुकना पड़ रहा है। ऐसा सर्वर पर लोड या स्लो सर्वर के कारण हो रही है जिससे वाहन को टोल से गुजरने में दिक्कत हो रही है। हालांकि दो लेन कैश के रहने से राहत जरूर मिल रही है। इधर, टोल प्रबंधन की मानें तो फास्टैग वॉलेट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी वाहन फास्टैग में घुस जा रहे हैं। इससे रोज बेवजह विवाद की स्थिति बन रही है और अक्सर रात के समय में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैै। टोल मैनेजर पुष्कर नाथ तिवारी ने बताया कि अभी फास्टैग लगाने की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन इसमें तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 112 वाहनों में यहां से फास्ट टैग का स्टीकर लगाया जा चुका है। ट्रक ड्राइवर संजय ने बताया कि फास्टैग एकाउंट में बैलेंस मालिक ही डाल देते हैं जिससे शुरूआत के कुछ दिनों में दिक्कत तो नहीं हुई। लेकिन कभी-कभी तकनीकी कारणों से काफी दिक्कत होती है। फास्टैग से डीजल की बचत : टोल प्लाजा पर फास्टैग का लाभ ट्रांसपोर्टरों को मिलने लगा है। 2.5 फीसदी कैशबैक और टोल प्लाजा पर जाम का झाल कम होने से एक ट्रक पर हजारों रुपए के डीजल की बचत हो रही है। ट्रांसपोर्टरों को ड्राइवरों को कैश भी कम देने पड़ रहे हैं। ट्रांसपोर्टर के मैनेजर सुधाकर के मुताबिक फास्टैग के कारण गाड़ियां कम समय के लिए टोल पर रूकती है तो ईंधन कम जलता है। साथ ही कई बार खुल्ले पैसे नहीं रहने के कारण भी लोगों का टाइम खराब होता था। अब इनसब झंझट से मुक्ति मिल गई है। इस तरह ले सकते हैं फास्टैग: किसी भी सरकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन या ऑनलाइन करके भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है। अपनी कार, जीप और वैन के लिए आप ऑनलाइन अमेजन, एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और पेटीएम बैंक से भी ले सकते हैं। इसके लिए वाहन की आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड देना होगा। इसके बाद फास्टैग मिल जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें