ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलउमड़ रहे बादल पर बारिश नहीं

उमड़ रहे बादल पर बारिश नहीं

जिले में पिछले चार दिनों से आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि पुरवा हवा चलने से तापमान में खास वृद्धि नहीं हुई है लेकिन उमस से लोग बेहाल होने लगे हैं। मंगलवार को भी...

उमड़ रहे बादल पर बारिश नहीं
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 12 Aug 2020 06:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में पिछले चार दिनों से आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि पुरवा हवा चलने से तापमान में खास वृद्धि नहीं हुई है लेकिन उमस से लोग बेहाल होने लगे हैं। मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। कई बार लगा कि अच्छी बारिश होगी लेकिन बादल ललचा गई।

जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इधर, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई है। कहा कि इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी। उधर, मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। अधिकांश लोग सर्दी-खांसी, सिरदर्द आदि की समस्या से ग्रसित होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें