
पैक्सों के सीएसपी पर 300 तरह की मुफ्त सुविधाएं
संक्षेप: पैक्सों के सीएसपी पर 300 तरह की मुफ्त सुविधाएं आधार-पैन कार्ड के साथ हवाई
पैक्सों के सीएसपी पर 300 तरह की मुफ्त सुविधाएं आधार-पैन कार्ड के साथ हवाई जहाज का भी बनेगा टिकट, मिनी ब्लॉक का काम करेगी समितियां प्रशिक्षण में दी जाने वाली तीन सौ प्रकार की सुविधाओं की दी गई थी जानकारी 174 पैक्स में 171 पैक्सों में सीएससी का हो रहा संचालन, मिल रही सुविधा 2.5 से 35 प्रतिशत प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा सीएससी संचालकों को दो पैक्सों में जनऔषधिक केन्द्र का हो रहा संचालन, मिल रही सस्ती दवाएं सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिला के ग्रामीण इलाकों में अब लोगों तीन सौ प्रकार की सुविधाएं पैक्स के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) पर मुफ्त मिलेगी।
मिलने वाली सुविधाओं में आधार-पैन कार्ड में सुधार कराने, बिजली बिल जमा करने, आय, जाति सहित अन्य प्रमाणपत्र बनाना, किसी तरह का बीमा से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट आदि शामिल हैं। अब गांवों में रहने वाले लोगों को प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत जिले की पैक्स को अब मिनी ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिले की 171 पैक्सों में सीएसपी संचालन की अभी सुविधा दी गयी है। सीएसपी संचालन के लिए पैक्सों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। पैक्सों में सीएसपी खुलने से ग्रामीणों को शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पैक्स में सीएसपी का संचालन से किसानों को डिजिटल जानकारी में भी बढ़ोतरी होगी। पहले चरण में 171 पैक्सों में सीएसपी का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद शेष तीन पैक्स में भी सेवा बहाल की जाएगी। सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों को बकायदा ट्रेनिंग भी दी गई है। सीएसपी पर ये सेवाएं मिलेंगी: पैक्सों के सीएसपी पर सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कल्याण योजना, आधार सेवा, सरकार से नागरिक सेवाएं, राज्य सरकार की सेवाएं, व्यवसाय से नागरिक सेवाएं, वित्तीय समावेशन सेवाएं, कृषि सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, कानूनी सेवाएं, ग्रामीण ई-स्टोर सेवाएं, यात्रा और पर्यटन सेवाएं, ई - मोबिलिटी और अन्य सेवाएं,आसानी से मिलेगी। नौ पैक्सों में जनऔषधिक का प्रपोजल, दो क्रियाशील: सहकारिता विभाग के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाईयों भी मिलनी शुरू हो गई है। पहले फेज में नौ पैक्सों में जन औषधि केन्द्र खोलने का प्रपोजल विभाग को भेजा गया था। इसमें से किशपुर प्रखंड के सुखासन और सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पैक्स में जन औषधि केन्द्र क्रियाशील हो चुका है। शेष पैक्स सिमराही, पिपराही, करिहो, गोनहा, मोतीपुर, रतनपुर और कुनौली में जल्द ही जनऔषधि केन्द्र की शुरूआत होगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। पैक्स भी होंगे आर्थिक रूप से मजबूत: डीसीओ ने बताया कि यह पहल न केवल ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक है। बल्कि इससे पैक्सों की आर्थिक स्थित भी मजबूत होंगी। सीएससी संचालकों को प्रदान की जाने वाली हर सेवा पर 2.5 से 35 प्रतिशत तक का कमीशन मिलेगा। इससे पैक्सों की आमदनी बढ़ेगी। सहकार से समृद्धि का सपना हो रहा साकार: डीसीओ संतोष कुमार ने बताया कि यह कदम सरकार की सहकार से समृद्धि योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन को मजबूत कर इसकी पहुंच जमीनी स्तर पर बढ़ाना है। इसके तहत पैक्सों को कम्प्यूटरीकृत करने के साथ-साथ उन्हें बुहउद्देशीय बनाया जा रहा है। ताकि वे डेयरी, मत्स्य पालन और छोटे व्यवसायों को भी बढ़ावा दे सकें। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




