Nalanda vs Muzaffarpur Muzaffarpur Wins by 139 Runs in Shubhkamna Cup Semi-Final फाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर टीम, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNalanda vs Muzaffarpur Muzaffarpur Wins by 139 Runs in Shubhkamna Cup Semi-Final

फाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर टीम

सुपौल में आयोजित शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर ने नालंदा को 139 रनों से हराया। मुजफ्फरपुर ने 214 रन बनाते हुए नालंदा को 17 ओवर में ऑल आउट किया। मैन ऑफ द मैच अनुप कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 28 Dec 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on
फाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर टीम

सुपौल, वरीय संवाददाता। सदर प्रखंड के परसरमा में आयोजित शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच शुक्रवार को गु्रप बी के दूसरे सेमीफइनल मैच नालंदा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। नालंदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 214रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें बल्लेबाज अतुल प्रियकर ने 45 रन, मोहम्मद आलम 27 रन सुरदर्शन सिंह 22 रन और रंजीत कुमार ने विस्फोटक बल्लेवाजी करते हुए 34 गेंद में 46 रन बनाये, जबकि नालंदा के गेंदबाज सुमन सौरभ ने दो, आदित्य राज दो एवं आकाश कुमार दो और अर्णव ने एक विकेट लेने में कामयाब रहे। जवाब में उतरी नालंदा की टीम 17 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। मुजफ्फरपुर की टीम ने नालंदा की टीम को 139 रनों से पराजित कर शुभकामना कप के फाइनल में प्रवेश किया। नालंदा के बल्लेबाज गौतम ने 25 रन, अंकित राज ने 8 रन, मुन्ना कुमार 7 रन बनाने में सफल रहे। मुजफ्फरपुर की टीम की ओर से गेंदबाज सरफराज रिजवी ने दो, मयंक ने एक, अनुप ने 3, आशिफ, रंजीत ने एक- एक विकेट लेने में सफल रहे। मैन ऑफ मैच अनुप कुमार मुजफ्फरपुर को प्रदान किया गया। शनिवार को बालिका टीम बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के बीच खेला जायेगा। अम्पायर विनय कुमार, रवि कुमार, थर्ड अम्पायर की भूमिका में सुरेन्द्र नारायण सिंह थे। स्कोरर अम्बुज आनंद, रजनीश कुमार और प्रकाश कुमार और उद्घोषक आदित्य सिंह थे। मौके पर अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।