भीमनगर में जल्द ही 30 बेड का बनेगा अस्पताल
भीमनगर में 30 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा मंत्री नीरज कुमार सिंह ने की। पूर्व में यहां पीएचसी था, जिसे वीरपुर अस्पताल में मर्ज कर दिया गया था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंत्री...

बसंतपुर, एक संवाददाता। भीमनगर में 30 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसको लेकर मंत्री नीरज कुमार सिंह गुरुवार को घोषणा की। पूर्व में भीमनगर में पीएचसी संचालित था जिसे वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में मर्ज कर दिया गया है। इसके कारण भीमनगर के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गुरुवार को भीमनगर पहुंचे मंत्री से लोगों ने कहा कि अगर किसी के सिर पर भी चोट आ जाता था तो उसको लेकर वीरपुर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने 30 बेड के अस्पताल बनाने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों की मांग पर पुन: अस्पताल को चालू किया जाएगा। अगले सप्ताह 30 बेड के सीएससी भवन का शिलान्यास किया जाएगा। बताया कि जल्द भवन भी बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यहां के लोगों को इलाज कराने में सुविधा होगी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।