ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलवार्ड सदस्य के लिए कटा सर्वाधिक एनआर

वार्ड सदस्य के लिए कटा सर्वाधिक एनआर

छातापुर । प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए एनआर

वार्ड सदस्य के लिए कटा सर्वाधिक एनआर
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 11 Sep 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

छातापुर । प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए एनआर काटने का काम शुरू हो गया है। पहले दिन सबसे अधिक एनआर वार्ड सदस्य पद के लिए काटे गए। इसके मुखिया, सरपंच, पंच आदि के भी एनआर लोगों ने कटाये हैं। मनरेगा भवन और प्राइमरी स्कूल प्रखंड कॉलोनी में 9 काउंटर बनाये गये हैं। यहां विभिन्न पंचायतों के लिए नाजिर रशीद काटे जा रहे थे। प्रखंड नाजिर ने बताया कि मुखिया पद के लिए 28, सरपंच पद के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30, वार्ड सदस्य पद के लिए 171, वार्ड पंच पद के लिए 19 लोगों ने एनआर कटवाया। उधर, नामांकन की तिथि नजदीक आते ही पंचायतों में गहमागहमी शुरू हो गई है। सुबह होते ही संभावित प्रत्याशी वोटरों के पास हाजिरी लगाने लगे हैं। धूप और बारिश के बाद भी प्रत्याशियों का दौरा जारी है। धीरे-धीरे इलाका चुनावी रंग में रंगने लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें