ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलरेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कई प्रस्ताव पास

रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कई प्रस्ताव पास

त्रिवेणीगंज (निसं)। रेडक्रॉस समिति की बैठक शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम शेख जेड हसन ने की। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ....

रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कई प्रस्ताव पास
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 16 Jan 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेणीगंज (निसं)। रेडक्रॉस समिति की बैठक शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम शेख जेड हसन ने की। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य युद्ध या विपदा के समय मानवीय जिंदगी को बचाना है। यह संस्था शांति और युद्ध के समय दुनिया के विभिन्न देशों के सरकार के बीच समन्वय का काम करती है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा में पीड़ितों की सहायता करती है। इसका मुख्य कारण मानव सेवा है। एसडीएम ने विगत बैठक की संपुष्टि करते हुए कार्यकारिणी सदस्य में बबीता शर्मा को शामिल करने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। रेडक्रॉस उप शाखा के सचिव मनोज रोशन ने बताया कि स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी में 82 सदस्य हैं। एसडीएम ने कहा कि सदस्यता के रूप में कुल ढाई लाख रुपए प्राप्त हैं जो बैंक में जमा है। इस राशि में 15 प्रतिशत केंद्रीय शाखा, 15 प्रतिशत राज्य शाखा और 15 प्रतिशत जिला शाखा कुल 45 प्रतिशत राशि चेक के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को भेज दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को मुख्यालय रेडक्रॉस शाखा की ओर से अनुमंडल मुख्यालय में एक सौ गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि तत्काल अस्थाई रूप से बाजार क्षेत्र के खाली पड़े पुराने पीएचसी भवन में रेडक्रॉस कार्यालय खोला जाए। इसके जवाब में एसडीएम ने कहा कि पहले वह अस्पताल के डीएस से मिलकर जांच कर लेंगे। अगर मकान खाली मिला तो वहां जल्द ही शाखा कार्यालय खोलने की अनुमति दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि जब तक जिला शाखा से कमेटी गठन को मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक यही एडहॉक कमेटी रेडक्रॉस सोसाइटी उप शाखा का संचालन करेगी। बैठक में डॉ. वीरेंद्र दर्वे, मनीष चौखानी, बसंत कुमार, डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद, शुभम चौखानी, विनय कुमार चांद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें