Major Alcohol Smuggling Bust on Indo-Nepal Border 1290 Bottles Seized 1290 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsMajor Alcohol Smuggling Bust on Indo-Nepal Border 1290 Bottles Seized

1290 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

सुपौल में एसएसबी और भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाली शराब की एक बड़ी खेप जब्त की। तस्कर कोसी नदी के रास्ते भाग गए। 1290 बोतलें जब्त की गईं और नाव को पुलिस को सौंप दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 29 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
  1290 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

सुपौल, निज संवाददाता। एसएसबी 45वीं सिमरी घाट और भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात संयुक्त कार्रवाई कर इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त किया। इस दौरान तस्कर कोसी नदी के रास्ते फरार हो गए। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की इंडो-नेपाल सीमा पिलर संख्या 202/2 के पास से कोसी नदी के रास्ते तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसकी सूचना भपटियाही थाना को दी। इसके बाद एसएसबी और भपटियाही थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर जवानों को चि्ह्तित स्थान पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि कोसी नदी के रास्ते नाव से तस्कर नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहे हैं। इस क्रम में जवानों ने नाव चला रहे व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो वह नदी में कूद कर नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर गया। जवानों ने नाव पर लदे बोरों की तलाशी ली तो 1290 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद जब्त नाव और शराब को भपटियाही थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।