ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलआंधी और बारिश से मक्का फसल बर्बाद

आंधी और बारिश से मक्का फसल बर्बाद

प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश ने मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया...

आंधी और बारिश से मक्का फसल बर्बाद
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 21 Apr 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश ने मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। फसल नुकसान होने से किसान चिंतित हैं। बारिश से आम के टिकोले को भी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी बारिश के कारण बगीचे में टिकोला गिरकर जमीन पर बिखरा था। कुछ किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल की कटाई और दौनी में में व्यस्त थे। ऐसे में आंधी और बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों के मक्के की फसल अपने बालियों के साथ तैयार थी जो तेज हवा के कारण जमीन पर गिर गई है। उधर कुनौली बाजार में मंगलवार की सुबह हुई बारिश ने सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। बारिश के कारण सभी सड़क जल जमाव और कीचड़मय हो गई है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें