Local College Opens BNMU Extension Counter for Student Issues in Supaul सुपौल : बीएसएस कॉलेज में खुला विस्तार पटल, छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने से मिलेगी मुक्ति, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsLocal College Opens BNMU Extension Counter for Student Issues in Supaul

सुपौल : बीएसएस कॉलेज में खुला विस्तार पटल, छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने से मिलेगी मुक्ति

सुपौल में अब छात्रों को विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बीएसएस कॉलेज में बीएनएमयू का विस्तार पटल खोला गया है, जहां परीक्षा, रिजल्ट और फीस से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। कुलपति प्रो (डॉ)...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 10 Sep 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बीएसएस कॉलेज में खुला विस्तार पटल, छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने से मिलेगी मुक्ति

सुपौल, वरीय संवाददाता। परीक्षा, रिजल्ट व फी समेत किसी भी समस्या के समाधान के लिए अब कॉलेजों के छात्र को विश्वविद्यालय जाने की विवशता नहीं होगी। अब वह स्थानीय बीएसएस कॉलेज में इन समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। दरअसल, मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज परिसर में बीएनएमयू के विस्तार पटल (सुविधा काउंटर) का कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने उद्घाटन किया। इस केंद्र की शुरुआत 15 सितंबर से हो जाएगी। विस्तार पटल के खुलने से सुपौल जिले के छात्र-छात्राओं को अब विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उद्घाटन के बाद कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि इस विस्तार पटल के खुलने से सुपौल जिला अन्तर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान सुपौल में ही हो जाएगा।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो (डॉ) अशोक कुमार, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) सुधीर कुमार सुमन, वरीय शिक्षक डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. सायदा बानो, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. कुमारी जूली, डॉ. गोविंद प्रसाद, श्याम कुमार व नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।