ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलशराब बरामद, कारोबारी फरार

शराब बरामद, कारोबारी फरार

पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 129 बोतल शराब बरामद किया है। हालांकि मौके से कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सदर थाना क्षेत्र के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गौरवगढ़ वार्ड 5 में छापेमारी...

शराब बरामद, कारोबारी फरार
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 30 Jan 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल/किशनपुर | हिन्दुस्तान टीम

पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 129 बोतल शराब बरामद किया है। हालांकि मौके से कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सदर थाना क्षेत्र के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गौरवगढ़ वार्ड 5 में छापेमारी कर बोरे में रखी 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस शराब को जब्त कर थाना ले आयी। सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किशनपुर थाना क्षेत्र के सनपतहा सड़क पर सोमवार की रात गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष चंदन कुमार और एसआई बृजलाल यादव ने एक बाइक बीआर 02 क्यू 0764 सहित एक बैग में भरे 105 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद कारोबारी कुहासे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी अनुसार एनएच से सनपतहा होते हुए नेपाल जाने वाली सड़क में पुलिस ने जैसे ही बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो वह और तेजी से भागने लगा। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर कारोबारी को पकड़ना चाहा लेकिन कारोबारी बाइक और शराब छोड़कर कुहासे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। कारोबारी का पीछा करने में अवर निरीक्षक बृजलाल यादव के पैर में गंभीर चोट आयी है। उनका निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अज्ञात कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कारोबारी का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किशनपुर थाना परिसर में मंगलवार को बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें