Kosi River Flooding Affects Homes and Roads in Kishanpur Area कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद सड़क व घरों में फैला पानी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKosi River Flooding Affects Homes and Roads in Kishanpur Area

कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद सड़क व घरों में फैला पानी

किशनपुर । एक संवाददात तटबंध के भीतर कोसी नदी में जलस्तर बढने के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 3 Sep 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद सड़क व घरों में फैला पानी

किशनपुर । एक संवाददात तटबंध के भीतर कोसी नदी में जलस्तर बढने के बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में बसने वाले कई लोगों के घर आंगन में घुसा बाढ का पानी,कई जगह सड़क पर भी कोसी का पानी बहने लगा है। सोमवार के देर रात तक कोसी के जलस्त्राव में हुए बढ़ोत्तरी से कोसी किनारे बसने वालों के घर के अगल बगल हीं नहीं आंगन में भी पानी फेल गया है। जिससे लोगों का मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को जब किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक और दो में कई लोगों के आंगन में कोसी का पानी घुस गया।

जिससे लोगों का परेशानी बढ़ना शुरू हो गया। इतना हीं नहीं कई जगह सड़क पर भी पानी बहने लगा है। वार्ड एक में लोगों ने बताया कि तेलियारी टोला जाने वाले रास्ता ध्वस्त हो गया है। जबकि वार्ड दो में भी सड़क पर हो रहे पानी के बहाव से रास्ता ध्वस्त होने की संभावना है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बोरा में मिट्टी भरकर सड़क के कटने से बचाव का कोशिस कर रहे थे। हालांकि जलस्त्राव में कमी आने से लोगों ने राहत का सांस लिया है। इस सम्बंध में मुखिया दशरथ प्रसाद साह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किए हैं। जहां वार्ड 1,2 और 4 में सड़क पर पानी बह रहा है। जबकि 50 परिवार के घर आंगन में कोसी का पानी घुसा हुआ है। जिसके बाद इस बात की जानकारी विभागीय अधिकारी को देने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई का बात करेंगे। वहीं मौजहा से दुबियाही जाने वाली सड़क पर भी कोसी का पानी बह रहा है। जबकि मौजहा पंचायत स्थित समाजवादी उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजहा के प्रांगण में भी कोसी का घुस गया है। जहां उसी परिसर में मध्य विद्यालय मौजहा का भी संचालन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।