Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKoshi Reconstruction Forum Conference to Address Challenges and Responsibilities in Supaul
सुपौल : कोशी नव निर्माण मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कल

सुपौल : कोशी नव निर्माण मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कल

संक्षेप: कोशी नव निर्माण मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 11 सितंबर को महावीर चौक स्थित पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में होगा। इस सम्मेलन में विधानसभा चुनावों में कोशी के मुद्दों को उठाने, चुनाव बहिष्कार की चर्चाओं और...

Wed, 10 Sep 2025 04:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सुपौल
share Share
Follow Us on

सुपौल, एक संवाददाता। कोशी की विद्यमान चुनौतियां और हमारा दायित्व विषय पर कोशी नव निर्माण मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 11 सितंबर को होगा। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से स्थानीय महावीर चौक स्थित पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में होगी। यह जानकारी संगठन की तैयारी बैठक के बाद दी गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनावों में कोशी के मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाने, चुनाव बहिष्कार की लोगों के बीच की सुगबुगाहट और चुनाव में अपने संगठन की भूमिका पर आपसी भागीदारी द्वारा मंथन कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। साथ ही आगे के आंदोलन के कार्यक्रम और रणनीति तय होगी। साथ ही सांगठनिक प्रक्रिया के मजबूती के लिए पुनर्गठन होगा।

सम्मेलन में कोशी तटबंध के भीतर के लगभग 30 गांवों के प्रतिनिधि कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके मुख्य अतिथि गंगा मुक्ति आंदोलन के उदय होंगे। गौरतलब है कि यह संगठन 2008 की कुसहा त्रासदी के समय पीड़ितों के लिए संघर्ष के लिए शुरू हुआ था, जिसका सफर 17 सालों से जारी है। सुपौल जिले में तटबंध के भीतर के लोगों के अधिकारों की मजबूत आवाज को उठाते हुए कटाव पीड़ितों को सरकारी जमीन में बसाने समेत अन्य सुविधाएं दिलाने को लेकर मांग उठाई जा रही है। बैठक में परिषदीय अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष आलोक राय, उपाध्यक्ष मो अब्बास, राजेंद्र यादव, अरविंद मेहता, जिला सचिव राजेश मंडल, सह सचिव संजय कुमार, सुमन कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र समेत अन्य शामिल रहे।