Kahgariya Crowned Champions in District Cricket Tournament Final Against Muzaffarpur मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया बना चैंपियन, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKahgariya Crowned Champions in District Cricket Tournament Final Against Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया बना चैंपियन

सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के कुहली मैदान में चल रहे अंतर जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 30 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया बना चैंपियन

सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के कुहली मैदान में चल रहे अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खगड़िया बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। इसमें खगड़िया की टीम ने मुजफ्फरपुर को 9 रनों से हराकर चैंपियन बनी। विजेता खगड़िया टीम को नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा और उपविजेता मुजफ्फरपुर टीम को जिला परिषद सदस्य कुमार रजनीश सिंह ने कप प्रदान किया। इससे पहले खगड़िया टीम के कप्तान कुंदन निषाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 249 रन बनाए । खगड़िया टीम के बल्लेबाज निशित कुमार ने 134 एवं हर्षित आनंद ने 51 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज राहुल ने तीन और समीर रिजवी ने दो विकेट लिए। मुजफ्फरपुर की टीम 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मात्र 23 ओवर में ही 240 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह खगड़िया की टीम 9 रनों से मैच जीत कर चैंपियन बन गई। मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज सुदर्शन ने 70, रोमाल्ड एवं अनूप कुमार 27- 27 रनों का योगदान दिया। खगड़िया टीम के गेंदबाज रितेश व कप्तान कुंदन निषाद ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब खगड़िया टीम के निशित कुमार को घोषित किया गया। मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ियों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सरफराज रिजवी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मो. आलम को घोषित किया गया। मैच में अंपायर विनय कुमार झा व रवि कुमार तीसरा अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह, कमेंट्री आदित्य कुमार, स्कोरर के रूप में अंकित कुमार, आलोक कुमार व अंबुज आनंद ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।