ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलपर्यवेक्षिका पर लगे आरोपों की हुई जांच

पर्यवेक्षिका पर लगे आरोपों की हुई जांच

बाल विकास परियोजना की स्थानांतरित पर्यवेक्षिका रीता कुमारी पर रुपये वसूलने, केंद्रों का पर्यवेक्षण नियमित नहीं करने आदि की शिकायत की जांच आईसीडीएस के डीपीओ अरुण कुमार ने मंगलवार को किया। पर्यवेक्षिका...

पर्यवेक्षिका पर लगे आरोपों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 27 Jun 2017 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विकास परियोजना की स्थानांतरित पर्यवेक्षिका रीता कुमारी पर रुपये वसूलने, केंद्रों का पर्यवेक्षण नियमित नहीं करने आदि की शिकायत की जांच आईसीडीएस के डीपीओ अरुण कुमार ने मंगलवार को किया। पर्यवेक्षिका पर आरोप लगाने वाले ललित कुमार सहित अन्य लोगों के अलावा सेविकाओं से पूछताछ की गयी। डीपीओ ने आवेदन की सत्यता की जांच के बाद बताया कि रीता कुमारी लेन-देन के लिए सेविकाओं को परेशान करती थी। साथ ही नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण भी नहीं करती थी। उन्होंने बताया कि जांच में पर्यवेक्षिका पर लगे आरोप सही पाये गये है। उन्होंने कहा कि आरोपित पर्यवेक्षिका रीता कुमारी इस समय त्रिवेणीगंज प्रखंड में पदस्थापित हैं। इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम को जांच रिपोर्ट समर्पित किया जाएगा। पर्यवेक्षिका पर लगे आरोपों की जांच के समय प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ परशुराम सिंह, पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी, हेडक्लर्क दिलीप कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें