सुपौल : डीपीओ ने किया आंगनबाड़ी निरीक्षण, पढ़ाई भी पोषण भी सुनिश्चित कराने का निर्देश
सुपौल के करहिओ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों 196, 191 और 200 का सोमवार को एसडीसी अंजू कुमारी ने निरीक्षण किया। सभी केंद्र खुले मिले। उन्होंने सेविकाओं को पोषण और पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन...

सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल परियोजना अंतर्गत करहिओ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 196, 191 और 200 का एसडीसी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस अंजू कुमारी ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में सभी केंद्र खुले मिले। वहीं आईसीडीएस डीपीओ ने केंद्रों की सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी से संबंधित सभी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही लाभार्थियों का एफआपएस, ईकेवाईसी तथा आभा आईडी निश्चित रूप से बनवाने व पोषण ट्रेकर ऐप से संबंधित सभी एंट्री ससमय अपलोड करने को कहा गया। वहीं बच्चों के बीच साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई, समय पर बच्चों को नाश्ता, बच्चों के साथ ईसीसीई गतिविधि एवं गर्म पका भोजन खिलाने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




