त्रिवेणीगंज (निसं)। सांसद सह जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष दिलेश्वर कामैत ने शनिवार को एएलवाई कॉलेज का निरीक्षण किया। सांसद का प्राचार्य प्रो. जयदेव प्रसाद यादव सहित कॉलेजकर्मियों ने स्वागत किया। सांसद ने कहा कि यहां बच्चे की अच्छी पढ़ाई हो, बच्चे रेगुलर क्लास आएं और शिक्षक मन से छात्रों को पढ़ाएं ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। प्राचार्य ने सांसद को कॉलेज में छात्रों के शैक्षणिक विकास, कॉलेज संचालन में निर्माण किए गए सभा भवन, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज रूम, कंप्यूटर लैब आदि को दिखाते हुए उन्हें विभिन्न तरह की जानकारी दी। इस दौरान लोगों की मांग पर सांसद ने कॉलेज के खाली पड़े चार बीघा जमीन पर इंडोर स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। सांसद ने तत्काल कॉलेज ग्राउंड पर बने हेलीपैड से लेकर परिसर के मंच तक सड़क बनाने के लिए आरडब्ल्यूडी विभाग के एई को निरीक्षण कर लगभग 500 मीटर सड़क बनाने के लिए प्राक्कलन बनाने को कहा। उन्होंने हाल ही में जारी सोशल मीडिया को लेकर किए गए गाइड लाइन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पत्रकारों की स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। सोशल मीडिया पर अमर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ ही इस तरह की बात की गई है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को मुट्ठी भर राजनीतिक दलों ने हाईजैक कर लिया है। संसद से पास तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। केवल देशभर के चंद प्रांतों के किसान इसके विरोध में राजनीति कार्ड को लेकर मोदी विरोध के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर प्रो. अरुण कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार, रामसुंदर यादव, राजू, गगन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खान, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी