ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलइंडो-नेपाल की पुलिस की बैठक

इंडो-नेपाल की पुलिस की बैठक

वीरपुर। एसएसबी 45 वीं बटालियन, नेपाल एपीएफ और नेपाल प्रहरी के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। कुनौली बीओपी में हुई बैठक की अध्यक्षता एसएसबी कमांडेंट एचके गुप्ता ने की। बैठक में बॉर्डर इलाके में...

इंडो-नेपाल की पुलिस की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 09 Sep 2020 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

वीरपुर। एसएसबी 45 वीं बटालियन, नेपाल एपीएफ और नेपाल प्रहरी के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। कुनौली बीओपी में हुई बैठक की अध्यक्षता एसएसबी कमांडेंट एचके गुप्ता ने की। बैठक में बॉर्डर इलाके में होने वाले हथियार, पशु, शराब, नशीली दवा और मानव तस्करी की रोकथाम पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाने पर सहमति बनी। दोनों देशों की पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने पर भी सहमति बनी। बैठक में इंडो नेपाल की खुली सीमा से होकर लोगों की हो रही आवाजाही और तस्करी पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नेपाल एपीएफ के एसपी राजू श्रेष्ठा, नेपाल प्रहरी के सप्तरी एसपी आरपी धरमाला भी मौजूद थे। मौके पर नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर महेश कारकी, सुनील केसी, देवराज पोखरेल, मुकुंडा धीमरे और सिकंदर साह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें