ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलस्वच्छता में स्वस्थ मन का होता है निवास

स्वच्छता में स्वस्थ मन का होता है निवास

अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे बसंतपुर पंचायत मंगलवार को ओडीएफ घोषित हुआ। बसंतपुर प्रखंड का यह पांचवा पंचायत है जो ओडीएफ घोषित किया गया...

स्वच्छता में स्वस्थ मन का होता है निवास
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 28 Mar 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे बसंतपुर पंचायत मंगलवार को ओडीएफ घोषित हुआ। बसंतपुर प्रखंड का यह पांचवा पंचायत है जो ओडीएफ घोषित किया गया है। खुले से शौचमुक्त होने पर मंगलवार को विश्वकर्मा कॉलेज मैदान में एक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम बैजनाथ यादव ने किया। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बसंतपुर प्रखंड का बसंतपुर पंचायत ओडीएफ घोषित होने पर कई पैगाम दे रहा है। 15 जून तक न सिर्फ बसंतपुर बल्कि जिले के सभी 181 पंचायत पूरी तरह ओडीएफ घोषित किये जा सकते हैं। इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन यह प्रयास बिना आपके सहयोग से संभव नहीं है। डीडीसी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि अब लोगों को समझ में आने लगा है कि शौचालय निर्माण क्यों आवश्यक है। हर घर शौचालय होने से लोग खुले में शौच नहीं जाएंगे तो बीमारियां कम होगी स्वच्छता में स्वस्थ मन का निवास होता है। एसडीएम सुभाष कुमार ने कहा कि हम इस चुनौती को स्वीकार कर चुके हैं प्रखंड का पांचवा पंचायत ओडीएफ घोषित हुआ है । शेष पंचायत जल्द ही घोषित ओडीएफ घोषित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आप शौचालय का उपयोग कीजिए और स्वच्छता की ओर ध्यान दीजिए। कार्यक्रम में नेपाल से आए कलाकारों ने खुले में शौच मुक्ति के लिए नाटक की प्रस्तुति की। डीसीएलआर इफ्तेखार अहमद ने कहा कि बसंतपुर मुख्यालय का पंचायत है और इस पंचायत के ओडीएफ होने से एक बेहतर संदेश जायेगा। बीडीओ रचना भारतीय ने कहा यह कामयाबी हमारे सामूहिक प्रयास से हुई है। 21 मार्च तक पूरे प्रखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया था जो किसी कारण से पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है जल्द से जल्द प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जाय। मौके पर मुखिया चांदनी देवी, देवनारायण खेड़वार, देव कृष्ण यादव, अनिल खेड़वार, एसपी मंडल, मुखिया जगदीश यादव, अजीत कुमार साह, सुल्ताना परवीन, सुगा लाल यादव, पंच नारायण सिंह आदि मौजूद थे। विश्वकर्मा कॉलेज मैदान में मंगलवार को कार्यक्रम में मौजूद डीएम बैद्यनाथ यादव सहित अन्य। फोटो: हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें