ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलमरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दी गयी दवा

मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दी गयी दवा

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जीवछपुर मिडिल स्कूल परिसर में सोमवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1200 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवा दी गयी। शिविर का उद्घाटन विधायक...

मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दी गयी दवा
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 19 Sep 2018 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जीवछपुर मिडिल स्कूल परिसर में सोमवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1200 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवा दी गयी। शिविर का उद्घाटन विधायक नीरज कुमार सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य हर तबके के लोगों का सम्पूर्ण इलाज कराना है। इसमें सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के शिशु रोग विशेषज्ञ, पेट, आंख, दंत और आंत रोग विशेष पहुंचे थे।

शिविर में डॉ. शांति भूषण, डॉ. गोपाल शरण सिंह, डॉ. आईडी सिंह, भुवन सिंह, कन्हैया सिंह, राजीव रंजन सिंह, डॉ. एसएम चौधरी, नवीन कुमार, श्रवण कुमार, शंकर कुमार ने मरीजों का के स्वास्थ्य की जांच की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, सिद्यार्थ सिद्धू, संजीव सिंह, संजीव कुमार, राजू सिंह आदि मौजूद थे।

मिडिल स्कूल परिसर में शिविर का उद्घाटन करते विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें