ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलस्कूल से बराबर गायब रहते हैं हेडमास्टर

स्कूल से बराबर गायब रहते हैं हेडमास्टर

रामपुर पंचायत के नोनिया टोला स्थित नवसृजित प्राइमरी स्कूल की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को बीडीओ को आवेदन देकर एचएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...

स्कूल से बराबर गायब रहते हैं हेडमास्टर
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 11 Feb 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर पंचायत के नोनिया टोला स्थित नवसृजित प्राइमरी स्कूल की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को बीडीओ को आवेदन देकर एचएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में ग्रामीण रामाशीष सिंह, छोटेलाल सिंह, बटेश्वर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दामोदर सिंह, उमाकांत कुमार, जगन्नाथ सिंह, सूरज सिंह आदि कहा है कि स्कूल में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। नामांकित 80 छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। एचएम राजकिशोर यादव लगातार स्कूल से गायब रहते हैं। बच्चों को भोजन कराए बिना ही एमडीएम के चावल और राशि की निकासी की जा रही है। विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल संचालन में सुधार नहीं हो रहा है। उधर, बीईओ राम नारायण मेहता बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कई बार स्कूल का निरीक्षण किया। दो बार एचएम से शोकॉज मांगा गया लेकिन एचएम ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया। इसके कारण एचएम का वेतन बंद करने सहित स्कूल संचालन में सुधार के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें