ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलकार्डधारियों के बीच मुफ्त में बांटा राशन

कार्डधारियों के बीच मुफ्त में बांटा राशन

कोरोना वायरस खौफ के बीच जहां प्रखंड क्षेत्र में मदद के लिए कई सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से जागरूकता अभियान के साथ मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं तो इस कड़ी में...

कार्डधारियों के बीच मुफ्त में बांटा राशन
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 01 Apr 2020 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस खौफ के बीच जहां प्रखंड क्षेत्र में मदद के लिए कई सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से जागरूकता अभियान के साथ मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं तो इस कड़ी में लतौना दक्षिण पंचायत पैक्स ने अपने पैक्स से संचालित पीडीएस दुकान तितुआहा से 262 राशन कार्डधारी लाभुकों के बीच मंगलवार और बुधवार को राशन का वितरण किया है। पैक्स अध्यक्ष निर्मला देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र के वार्ड 10-11 के 262 राशन कार्डधारियों के बीच 37 क्वींटल 78 किलो चावल, 25 क्वींटल 14 किलो गेहूं का वितरण किया गया है। इनमें 242 पीएचएच और 20 अंत्योदय कार्डधारी लाभुक शामिल हैं। बताया कि बांटे गए राशन की राशि का भुगतान सरकार को वह स्वयं अपने घर से कर रही हैं। लाभुक सुशीला देवी, बच्चा देवी, रेखा देवी, राधा देवी, विद्यानंद सरदार, फेकू सरदार, कदम लाल सरदार, कौशल्या देवी, धनेश्वरी देवी, कारी देवी, मंजू देवी, संगीता देवी आदि ने बताया कि राशन के एवज में पैक्स अध्यक्ष ने उनसे पैसे नहीं लिया है। पैक्स अध्यक्ष निर्मला देवी के पति कौशल यादव ने कोरोना वायरस मद में मुख्यमंत्री को अपनी ओर से 21 हजार रुपये का दान भी राहत कोष में भेजा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें