ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलशाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के चार वार्ड सील

शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के चार वार्ड सील

शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज लिने के चार चार वार्डो को सोमवार को सील कर दिया गया...

शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के चार वार्ड सील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 25 May 2020 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज लिने के चार चार वार्डो को सोमवार को सील कर दिया गया है। आरडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड 7 का 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके कारण डीएम के निर्देश पर पंचायत के वार्ड 6, 7, 8 और 9 के सभी मुख्य सड़कों को बांस बल्ला लगाकर तीन किलोमीटर के दायरे में मुखिया सतीश कुमार पांडे की उपस्थिति में सील कर दिया गया है। चारों वार्ड के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे और न ही सील वाले क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि सील किए गए क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें