राघोपुर: कुत्ते के काटने से चार लोग घायल, भर्ती
राघोपुर: कुत्ते के काटने से चार लोग घायल, भर्ती राघोपुर। चार लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल किया है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर से लोग अब अपने...
राघोपुर: कुत्ते के काटने से चार लोग घायल, भर्ती राघोपुर। कुत्ते के आतंक से लोग सहमे हैं। मंगलवार को लावारिश कुत्ते ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इसमें भगता टोला निवासी लक्ष्मी सिंह, सिमराही निवासी लालदेव पासवान के पुत्र अखिलेश कुमार, फिंगलास पंचायत के इमामगंज निवासी शिवराम यादव की पुत्री रूपा कुमारी, सिमराही वार्ड एक निवासी दिनेश यादव की पुत्री रानी कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को रेफर अस्पताल में भर्ती कराया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. दीपनारायण राम ने कहा कि कुत्ते के काटने से घायल हुए मरीजों की जानकारी मिली है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि कुत्तों का डर इस कदर समा गया है कि कोई जरूरी काम हो तभी पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं। स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग पूरी एहतियात बरती जा रही है। लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कुत्तों से डर का आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।