ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलएमडीएम में मेन्यू का हरहाल में पालन करें

एमडीएम में मेन्यू का हरहाल में पालन करें

बीआरसी भवन में गुरुवार को गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीईओ परमानंद यादव ने की। गुरु गोष्ठी में 74 स्कूलों के एचएम ने भाग...

एमडीएम में मेन्यू का हरहाल में पालन करें
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 21 Sep 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरसी भवन में गुरुवार को गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीईओ परमानंद यादव ने की। गुरु गोष्ठी में 74 स्कूलों के एचएम ने भाग लिया। बीईओ ने एचएम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एमडीएम में हरहाल में मेन्यू का पालन किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एमडीएम के नये मेन्यू और मानक हरस्कूल में 25 सितम्बर तक सूचनापट्ट पर अंकित हो जानी चाहिए। हर स्कूल में भंडार पंजी, एमडीएम दैनिक व्यय पंजी, सूचना पुस्तिका, निरीक्षण पंजी, रोकड़ पंजी, चेक निर्गत पंजी सहित अन्य वैसे सभी अभिलेख हरहाल में स्कूल में उपलब्ध रहना चाहिए। इसका प्रमाण पत्र संबंधित सीआरसीसी को सभी हेडमास्टर 28 सितंबर तक उपलब्ध करा दें। बैठक में बीईओ ने 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों की सूची 5 अक्टूबर तक सीआरसीसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आधार और खाता संबंधित विवरणी 25 सितम्बर तक अद्यतन कर उपलब्ध कराने को कहा। सभी स्कूलों के सूचनापट्ट पर सभी शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर, फोटो सहित अंकित रहना चाहिए। कहा कि हेडमास्टर इस बात का विशेष ख्याल रखें कि शौचालय क्रियाशील रहना चाहिए और साफ सफाई के मद्देनजर डस्टबिन का प्रयोग हो। बैठक में बीआरपी रामनरेश यादव, मो. हासिम, सीआरसीसी शंभू कुमार, हेडमास्टर रामकृष्ण ठाकुर, मो. जियाउल्लाह, योगी लाल राय, मो. इलयास, रेणु कुमारी, योगी लाल राय, अमर प्रसाद राम, कमाल हसन, किशोर कुमार भारती, रामदेव रजक आदि मौजूद थे।बीआरसी भवन में गुरुवार को आयोजित गुरू गोष्ठी में मौजूद बीईओ व अन्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें