Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFlag March for Fair Assembly Elections in Saraiyagarh

सुपौल : भपटियाही थाना पुलिस ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

सरायगढ़ में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च विभिन्न गांवों से होता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 13 Oct 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : भपटियाही थाना पुलिस ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

सरायगढ़, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण मे कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से रविवार को भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च भपटियाही थाना से निकलकर एनएच 327 ए भपटियाही बाजार, एनएच 27 होते हुए पिपराखुर्द, झिलाडुमरी, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, छिटही हनुमाननगर, लौकहा सहित अन्य पंचायतो का भ्रमण कर लोगों को विधानसभा चुनाव में निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने आसपास के संवेदनशील इलाके में गश्त की। तथा लोगों से शांति और सहयोग की अपील की।

इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहनों की सघन तलाशी ली गई। पुलिस पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इस मौके एसआई शौर्य दिगयांशु, वर्षा कुमारी,एएसआई जेपी सिंह, मनु कुमार सहित भपटियाही थाना के पुलिस बल और एसएसबी के बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।