ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलमुकेश के पहले ससुराल वालों पर हत्या की शंका

मुकेश के पहले ससुराल वालों पर हत्या की शंका

सदर थाना क्षेत्र के भरना टोला निवासी मुकेश की हत्या के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त...

मुकेश के पहले ससुराल वालों पर हत्या की शंका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 25 May 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना क्षेत्र के भरना टोला निवासी मुकेश की हत्या के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश की मां रंभा देवी जवान बेटे की मौत से गहरे सदमे में थी तो मुकेश की पत्नी रानी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपड़ोस की महिलाएं सास-बहू को ढाढ़स बंधा रही थी। भरना टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। इधर, मुकेश के परिजनों ने उसके पहले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दो को नामजद किया है। उनका कहना है कि 29 मई 2013 को मुकेश की पहली शादी मधेपुरा जिले के साहूगढ़ में हुई थी। दोनों के बीच बेहतर संबंध नहीं होने के कारण 12 सितंबर को गणमान्यों की मौजूदगी में शादी टूट गई थी। इसके बाद मुकेश की दूसरी शादी गम्हरिया वार्ड 4 निवासी उपेन्द्र यादव की पुत्री रानी से हुई थी। मुकेश के चाचा रामकुमार भारती ने आशंका जताई है कि मधेपुरा जिले के साहुगढ़ के नीतीश और राजेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके भतीजे को मार डाला। शिकायत में मृतक के चाचा ने यह भी कहा कि रविवार की रात हरदी से अपनी बाइक से घर आ रहे थे। शोरगुल सुनकर रूका तो तीन बाइक से छह आदमी को भागते देखा। उसमें मधेपुरा जिले के साहूगढ़ के नीतीश को राजेश यादव भी था। कुछ देर बाद ही उसके भतीजा का शव मिला।सदर थाना क्षेत्र के भरना टोला में सोमवार को मुकेश की मौत के बाद विलाप करते परिजन। फोटो: हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें