बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड 14 में अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफिया में खूनी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। पिछले एक साल से बालू माफिया, खनन विभाग और खनन के कथित ठेकेदार के परस्पर तालमेल से बालू का अवैध खनन जारी है। एक दिन में 300 से ज्यादा ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई यहां से होती है। अवैध खनन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा दो-दो बार बालू से लदे दर्जनों ट्रैक्टरों को जब्त भी किया गया था लेकिन इसके बाद भी अवैध बालू का खनन जुगाड़ तकनीक पर बदस्तूर अभी तक जारी है। एक बालू माफिया द्वारा हर ट्रैक्टर से दो सौ रुपये की वसूली पिछले आठ महीने से की जा रही थी। इस बालू माफिया द्वारा यह कहा जाता था कि बालू खनन का ठेका उसे प्राप्त है। यही कारण है कि उनके द्वारा प्रति ट्रैक्टर दो सौ रुपये की वसूली की जा रही थी। बालू खनन में पैसे की भरमार को देखते हुए धीरे-धीरे बालू के इस अवैध कारोबार में पांच से सात माफिया सक्रिय हो गए हैं। सभी माफिया द्वारा जेसीबी से ट्रैक्टर पर बालू को लोड किया जाने लगा। पहले से और बाद में सक्रिय होने वाले बालू माफियाओं के बीच हर ट्रैक्टर दो सौ रुपया वसूले जाने को लेकर मतभेद बढ़ा और अब स्थिति खूनी संघर्ष तक पर बन आयी है। शनिवार को सीतापुर वार्ड 14 में ट्रैक्टर व जेसीबी से बालू का हो रहा अवैध खनन।
अगली स्टोरी