ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलनर्सिंग होम में बच्चा बेचते पकड़ाया फर्जी डॉक्टर

नर्सिंग होम में बच्चा बेचते पकड़ाया फर्जी डॉक्टर

मधेपुरा। चौसा थाना चौक स्थित बाबा विशुराउत हॉस्पीटल में बच्चा बेचते एक फर्जी...

नर्सिंग होम में बच्चा बेचते पकड़ाया फर्जी डॉक्टर
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 31 Jul 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा। चौसा थाना चौक स्थित बाबा विशुराउत हॉस्पीटल में बच्चा बेचते एक फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को सीएचसी चौसा में शिफ्ट कर दिया गया। डीएम श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी।एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिंहा के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे नर्सिंग होम में छापेमारी करने चौसा पहुंची। टीम के एक सदस्य को बच्चे का खरीदार बनाकर निजी नर्सिंग होम भेजा गया। अस्पताल संचालक डॉ. आरके रवि ने नवजात बच्ची का खरीदार के साथ 65 हजार रुपये में सौदा किया। खरीदार बनकर गए टीम के सदस्य से फर्जी डॉक्टर ने 65 हजार रुपये ले लिए। रुपये पर सीओ का हस्ताक्षर किया हुआ था। नर्सिंग होम में बच्चा को बेचने की पुष्टि होने की सूचना मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ क्लीनिक में पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें