ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलसड़क पर उतरे इंजीनियरिंग के छात्र

सड़क पर उतरे इंजीनियरिंग के छात्र

परीक्षा केन्द्र को बदलने और अन्य मांगों को लेकर सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को भी जमकर बवाल...

सड़क पर उतरे इंजीनियरिंग के छात्र
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 07 Dec 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा केन्द्र को बदलने और अन्य मांगों को लेकर सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को भी जमकर बवाल काटा। लगातार तीन दिनों से आंदोलन कर रहे इंजीनियरिंग के छात्रों ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की।लगभग दो घंटे तक छात्रों ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। बाद में एसडीएम कयूम अंसारी के आश्वासन के बाद छात्रों ने का हंगामा समाप्त हुआ। आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के विभिन्न सत्रों की परीक्षा 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज का परीक्षा केन्द्र करजाईन पॉलटेक्निक कॉलेज बनया गया है। छात्र इसी को लेकर भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि परीक्षा केन्द यहां से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। हर दिन किसी न किसी सत्र की परीक्षा है जिसमें ढाई सौ के लगभग छात्र-छात्राएं शामिल होती हैं। करजाईन जाने के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में छात्राओं को जाने और देर शाम आने में काफी परेशानी होती हैं। इसके अलावे वहां रहने और खाने-पीने की भी प्रयाप्त सुविधा नहीं है। इन समस्याओं से कॉलेज और विवि प्रशासन को अवगत कराया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।परीक्षा केन्द्र पर उठाए सवाल: छात्रों का अधिक गुस्सा परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था को लेकर है। उनका कहना है कि परीक्षा केन्द्र ग्रामीण इलाके में है। पहले दिन निजी वाहन से जाने पर कुछ छात्रों को देर हो गई। सड़क किनारे पॉर्किंग करने पर बेवजह परेशान किया गया। छात्राओं की जांच के लिए किसी भी महिला कर्मचारी को तैनात नहीं किया गया था। पु रुष से जांच कराकर छात्राओं ने अंदर जाने से मना कर दिया तो शिक्षक अभद्र व्यवहार करने लगे। छात्रों के हंगामें के बाद एसडीएम कयूम अंसारी ने आश्वसत किया की प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन की ओर से दोबारा यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर परीक्षा केन्द्र बदलने का आग्रह किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र को बदलने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने प्रदर्शन करते छात्र। फोटो: हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें