कोरोना महामारी के समय कार्य पर लगे कर्मचारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। लोगों ने कोरोना जैसी महामारी के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गमछा, मिठाई के साथ फूल माला से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नगर पंचायत के जमादार उमेश कुमार राय सहित 26 सफाई कर्मचारी और 32 मजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने गमछा, मिठाई और फूल माला से कर्मचारियों को सम्मानित किया। कहा गया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने पर भी परेशान हैं लेकिन सफाई कर्मचारी सहित और पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर लॉकडाउन में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। मौके पर किशन मंडल, शंभू राय, सरजु साह, दीप नारायण साह, जयप्रकाश केशरी, सीताराम चौधरी, अनिल कुमार, गोपाल साह, रामबाबू स्वर्णकार आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी