
सुपौल : डीएम-एसपी ने वीरपुर में पूजा पंडालों का लिया जायजा
संक्षेप: वीरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान भक्तिमय माहौल है। डीएम सावन कुमार और एसपी सरथ आरएस ने जिले में इसकी मॉनिटरिंग की। दोनों ने पंडालों का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी को...
Tue, 30 Sep 2025 10:37 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सुपौल
वीरपुर, एक संवादददाता। दुर्गा पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में भक्तिमय माहौल है। इधर, डीएम सावन कुमार एवं एसपी सरथ आरएस खुद जिले में इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस क्रम में दोनों सोमवार देर शाम वीरपुर पहुंचे और पंडालों का जायजा लिया। वीरपुर थाने में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। मोके पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत अंकुर, पुलिस इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल आदि उपस्थित थे।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




