दवा दुकानदार पर दर्ज कराया केस
राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुलास में बीते 23 दिसंबर को एक दवा

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुलास में बीते 23 दिसंबर को एक दवा दुकान में जांच को पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार, पत्थरबाजी और एरिया में नजर नहीं आने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़ित डीआई ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मुंजरा निवासी पूजा कुमारी ने कहा कि वह राघोपुर और प्रतापगंज प्रखंड में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि 23 दिसंबर को हुलास पंचायत के योगेन्द्र चौधरी मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित दवा दुकान की जांच करने पहुंची थी। इस दौरान दुकान संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा। वहीं दुकान पर मौजूद एक युवक ने खुद को स्टाफ बताया और दुकान मालिक को आने देने पर लाइसेंस दिखाने की बात कही। कहा कि इसी क्रम में वह दुकान के अंदर प्रवेश कर रखे दवाइयों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच दुकान मालिक रामविलास चौधरी अचानक मुझे दुकान के भीतर दवाइयों की जांच करते देखकर आक्रोशित हो गया। इस दौरान जांच के लिए उठाई दवाएं मेरे हाथ से जबरन लेकर रख लिया। बताया कि जांच को लेकर उठाई गई दवाएं सहित दुकान में रखी गई कई अन्य दवाइयां एक्सपायरी थी। बताया कि उनके ड्राइवर और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। वहीं गाड़ी में बैठने के बाद कुछ लोगों के द्वारा गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।