ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलअच्छी सेहत के लिए तंबाकू से दूरी बनाएं युवा : डॉ. घनश्याम

अच्छी सेहत के लिए तंबाकू से दूरी बनाएं युवा : डॉ. घनश्याम

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में नशामुक्ति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने नशा से दूरी बनाने के संक ल्प के साथ लोगों को जागरूक करने की...

अच्छी सेहत के लिए तंबाकू से दूरी बनाएं युवा : डॉ. घनश्याम
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 01 Jun 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में नशामुक्ति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने नशा से दूरी बनाने के संक ल्प के साथ लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। कार्यशाला में सीएस डॉ. घनश्याम झा ने कहा कि बिहार में 53.5 प्रतिशत युवा किसी ने किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे युवा पीढ़ी कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारी की चपेट में आ रही है। सीएस ने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने-अपने इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने अच्छी सेहत के लिए युवा पीढ़ी से तंबाकू छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा विकसित समाज के लिए बाधक है। नशा से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि नशा के कारण हर साल 6 मिलियन लोग असमय मौत को गले लगा रहे हैं। एसीएमओ डॉ. बिल्टू पासवान ने बताया कि बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में काफी कमी आयी है। उन्होंने बताया कि 51.5 प्रतिशत से घटकर 25.9 प्रतिशत हो गया है जो राष्ट्रीय औसत से कम है। लेकिन इसमें और कमी लाने के लिए प्रयास करने की जरुरत है। डॉ. सीके प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य मेंे शराबबंदी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। लोगों को इस मुहिम में साथ देकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा लोगों के शरीर को खोखला बना देता है। मौके पर डीएस डॉ. अजय भारती, डॉ. शिवशंकर विद्यार्थी, डॉ. केके झा, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आरपी रमण, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज झा, मासूम इकबाल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें