DM Reviews MNREGA Progress in Supaul Focus on Job Creation and Sports Ground Development सुपौल : खेल मैदान व पीएम आवास योजना में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsDM Reviews MNREGA Progress in Supaul Focus on Job Creation and Sports Ground Development

सुपौल : खेल मैदान व पीएम आवास योजना में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

सुपौल में डीएम सावन कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंडवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। राघोपुर, सरायगढ़-भपटियाही और पिपरा में मानव दिवस सृजन लक्ष्य से कम होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 15 Aug 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : खेल मैदान व पीएम आवास योजना में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

सुपौल, वरीय संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में गुरुवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों की प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की समीक्षा के क्रम में प्रखंड राघोपुर, सरायगढ़-भपटियाही एवं पिपरा की उपलब्धि लक्ष्य से कम रहने के कारण प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया। मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों की उपलब्धि मानक के अनुरूप प्राप्त करने को कहा गया। समीक्षा के क्रम में मनरेगा के तहत आधार सीडिंग ऑल एवं एक्टिव में मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत एबीपीएस का निर्देश भी डीएम ने दिया।

वहीं मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में बन रहे खेल मैदान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा क्रम में सामन आया कि कुल 120 खेल मैदान के विरुद्ध 106 खेल मैदान की योजना ही पूरी हुई जबकि 15 अपूर्ण है। इस संबंध में अपूर्ण खेल मैदान की योजना को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निदेश संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शत-प्रतिशत जॉब कार्ड का सत्यापन कराने, ससमय वृक्षारोपण की कार्रवाई पूर्ण करने, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत एरिया ऑफिसर इन्सपेक्शन एप्प का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनित कुमार निदेशक एनईपी डीआरडीए, मनरेगा डीपीओ, मनरेगा कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।