ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलधूलभरी आंधी व बारिश से ढीले पड़े गर्मी के तेवर

धूलभरी आंधी व बारिश से ढीले पड़े गर्मी के तेवर

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने का असर कोसी के इलाकों में दिखा।

धूलभरी आंधी व बारिश से ढीले पड़े गर्मी के तेवर
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 24 May 2019 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने का असर कोसी के इलाकों में दिखा। गुरुवार की सुबह ही मौसम का मिजाज बदल गया और दिन भर हवा चली। पुरवा हवा चलने से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छा गये और तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते ही तेज हवा धूलभरी आंधी में बदल गयी और बारिश भी शुरू हो गयी। बारिश होने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। लोगों को उमस से भी निजात मिली।लेकिन 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के कारण शहर और ग्रामीण इलाकों के कई फीडरों की बिजली गुल हो गयी। हालांकि शहरी फीडर में रात पौने 11 बजे के बाद बिजली आ जाने से शहरवासी को सुकून मिला। लेकिन कई फीडरों में घंटों बिजली गायब रही। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि 26 मई तक बादल छाये रहने के साथ आंधी-बारिश आ सकती है। उधर, किसानों का कहना है कि दो-चार दिन बाद लीची पकने वाली थी। लेकिन बुधवार की रात आयी आंधी से पेड़ में लगे फल गिर गये। इससे किसानों को नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें