राघोपुर | एक संवाददाता
प्रधरहरा महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार को सज गया है। एक जनवरी को यहां दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
मंदिर कमेटी सचिव संजीव यादव ने बताया कि नए साल के दिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया गया है। भक्तों को फेस मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए प्रबंध किए गए हैं। जाम की समस्या नहीं बने इसके लिए बड़े-वाहनों सहित दो पहिया गाड़ियों को मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक है। उधर, मंदिर परिसर में सिंगार, प्रसाद आदि की दुकानें सज गई है।
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले रहेंगे विष्णु मंदिर: सायत चकला एनएच 106 के किनारे विष्णु पेरुमल भक्तों के लिए गुरुवार को सज-धजकर तैयार है। खासकर मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे।