आभूषण कारोबारी को मारी गोली, गंभीर
सुपौल में अपराधियों ने एक आभूषण कारोबारी विकास ठाकुर को गोली मारी और उसके जेवर व पैसे का बैग लूट लिया। घटना के बाद विकास को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के बरैल से सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात आभूषण कारोबारी विकास ठाकुर को गोली मारकर जेवर और पैसा वाला बैग लेकर फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बरैल वार्ड एक के विकास ठाकुर दुकान बंद कर रविवार रात वापस घर लौट रहा था। रास्ते में खादी ग्राम उद्योग के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने विकास ठाकुर को घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर विकास को रोक लिया और उसके पास से बैग छीनने लगे। विकास ने विरोध किया तो उसपर गोली चला दी। गोली विकास के दाहिने जांघ में लगते ही वह गिर गया जिसके बाद जेवर और पैसा वाला बैग लूटकर फरार हो गए।
उधर, विकास ने अपने शाला नीरज को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही नीरज भागे -भागे घटनास्थल पर पहुंचा। जख्मी हालत में अपने बहनोई को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। गोली विकास ठाकुर के दाहिने जांघ में लगी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
एसपी, एसडीपीओ ने पीओ का लिया जायजा: सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, लौकहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद जख्मी आभूषण कारोबारी और उसके शाला से पूछताछ की। देर रात एसपी शैशव यादव की घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि कैश और जेवर को मिलाकर करीब 3 लाख रुपए के संपति की लूट की बात कही जा रही है। बताया कि जख्मी विकास और उसका शाला नीरज बरुआरी में दुकान करता था। रात में दुकान बंद करते समय विकास ठाकुर सोना, चांदी के साथ कैश लेकर अपने ससुराल आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया।
बयान में विरोधाभास से पुलिस की जांच उलझी
पुलिस सूत्रों की माने तो रविवार रात घटना के बाद विकास ठाकुर ने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। इससे पहले बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका था। पुलिस द्वारा पूछताछ में विकास ने बदमाशों के बाइक और होलिया के बारे में भी बताया लेकिन सोमवार को उसने बदमाशों को पहचानने से इंकार कर दिया। विकास ठाकुर के बयान में विरोधाभास से पुलिस की जांच उलझ गई है। अब पुलिस वैज्ञानिक जांच के जरिए वारदात के खुलासे में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।