सक्षमता पास 1015 शिक्षकों की आज से होगी काउंसिलिंग
सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक और बीपीएससी पास अभ्यर्थी की काउंसिलिंग की

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक और बीपीएससी पास अभ्यर्थी की काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार से डीआरसीसी में 1015 सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। 7 जनवरी तक अलग-अलग टाइम स्लॉट में सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा पास अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। बताया जा रहा है कि पूर्व में 23 से 29 दिसंबर तक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक व बीपीएससी पास अभ्यर्थी की काउंसिलिंग निर्धारित थी, लेकिन जिला आवंटन नहीं होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। अब सोमवार से डीआरसीसी में काउंसिलिंग होगी। 1015 सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद 8 जनवरी से करीब 1350 बीपीएससी पास अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी। बताया जा रहा है कि काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी में अलग-अलग काउंटर निर्धारित किया गया। अभ्यर्थियों आधार, फेस, ओटीपी वेरिफिकेशन सहित कई जांच से गुजरना होगा। काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट निर्धारित किया गया है। अपने टाइम स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थी संबंधित काउंटर प्रमाण पत्र का सत्यापन कराएंगे। काउंसिलिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है तो काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी।
डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार से डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक व बीपीएससी पास अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी। 1015 सक्षमता पास शिक्षक इस काउंसिलिंग में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।