ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलसंविदा डॉक्टरों को 18 माह से मानदेय नहीं

संविदा डॉक्टरों को 18 माह से मानदेय नहीं

सरकार से कम आवंटन मिलना वजह हो या विभागीय लापरवाही, जिले के रेफरल अस्पतालों में संविदा पर बहाल डॉक्टरों को पिछले 18 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से मानदेय नहीं...

संविदा डॉक्टरों को 18 माह से मानदेय नहीं
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 02 Feb 2018 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेणीगंज | निज संवाददाता

सरकार से कम आवंटन मिलना वजह हो या विभागीय लापरवाही, जिले के रेफरल अस्पतालों में संविदा पर बहाल डॉक्टरों को पिछले 18 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से परेशान लगभग आधा दर्जन डॉक्टर अत्यधिक मानसिक दबाव में हैं। कुछ अपने घर से आर्थिक मदद मांग कर काम चला रहे हैं तो कुछ कर्ज पर। विभाग को आवेदन दे-दे कर थक चुके रेफरल अस्पताल के इन डॉक्टरों ने अब बिहार सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी से गुहार लगाई है। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. विकास कुमार सिंह ने 2 फरवरी को हेल्थ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि 11 अगस्त 2010 से ही अनुमंडलीय अस्पताल में उनके अलावे डॉ. डॉ बीएन पासवान और डॉ. प्रकाश कुमार अनुबंध पर बहाल हैं। इन सभी अनुबंधित डॉक्टरों को आवंटन नहीं होने के कारण पिछले 18 महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है ।उधर, स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि सरकार हर मद में डिमांड से कम आवंटन भेजती है। खास कर रेफरल हेड में तो शुरू से ही कम आवंटन मिल रहा है। इसलिये सिर्फ रेफरल अस्पताल के संविदा डॉक्टरों का मानदेय ही लंबित है।त्रिवेणीगंज अस्पताल में आवेदन दिखाते डॉक्टर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें