ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलबिना टीका लगाए आ रहा लोगों को कंफर्मेशन संदेश

बिना टीका लगाए आ रहा लोगों को कंफर्मेशन संदेश

बलुआ बाजार | एक संवाददाता कोरोना वैक्सीन को लेकर पिपरा पीएचसी की लापरवाही...

बिना टीका लगाए आ रहा लोगों को कंफर्मेशन संदेश
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 25 Feb 2021 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बलुआ बाजार | एक संवाददाता

कोरोना वैक्सीन को लेकर पिपरा पीएचसी की लापरवाही सामने आ रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाए बिना संबंधित लोगों को वैक्सीन लगाने का मैसेज भेजा जा रहा है। छूटे हुए कर्मियों के लिए पिपरा पीएचसी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

छातापुर आवास कार्यालय के अकाउंटेंट जयप्रकाश नारायण ने बताया कि छूटे कर्मचारियों को पिपरा पीएचसी में टीका लगवाना था। किसी कारण से वह पिपरा पीएचसी नहीं जा सके। पिपरा पीएचसी से 20 फरवरी को मोबाइल पर कोरोना वैक्सीन का डोज सफलता पूर्वक लगाने का मैसेज आने के बाद इसकी जांच की गई। बताया गा कि उन्हें वैक्सीन लगा दी गई है जबकि मुझे टीका नहीं लगाया गया है।

इसी तरह छातापुर के आवासकर्मी मनीष कुमार रजक के बदले किसी मदन कुमार पंडित को टीका लगा दिया गया और इसी नाम से मनीष कुमार रजक के मोबाइल पर टीका लगाने का मैसेज भेज दिया गया।

20 फरवरी को जयप्रकाश नारायण के नाम से किसी दूसरे जयप्रकाश नारायण को टीका लगा दिया गया है। पिपरा पीएचसी के स्वास्थ्य मैनेजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर की हेराफेरी की कारण गलत मैसेज चला गया होगा। यह कैसे हुआ इसकी जानकारी लेकर बताया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें